तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर हालत गंभीर मौके पर पहुंची शादियाबाद पुलिस

By: Sivprkash Pandey
Jun 15, 2023
196

गाजीपुर /सादियाबाद : आज शादियाबाद गुरैनी पुल पर तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारते हुए शादियाबाद की तरफ निकल गए वही दोनों मोटरसाइकिल सवार में एक की हालत काफी नाजुक स्थिति में है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बृजेश राजभर ग्राम यीशु पुर एवं सूरज राजभर अपनी हीरो होंडा मोटरसाइकिल यूपी 61 BE 2611 स्प्लेंडर की सर्विसिंग करा कर अपने घर हंसराजपुर यीशु पुर जा रहे थे कि रास्ते में शादियाबाद पुराने पुल पर तेज रफ्तार पिकअप धक्का मारते हुए निकल गई वही मौके पर शादियाबाद पुलिस को तत्काल सूचना देने पर थाना अध्यक्ष महिपाल सिंह मैं फोर्स मौके पर पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी लेकर गए प्राप्त सूचना के अनुसार युवक की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?