To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
शिक्षा में सनातन संस्कृति, देशप्रेम की जानकारी आवश्यक : अपर सचिव
बाबा गोपीनाथ शिक्षा समिति डढ़वल के वार्षिकोत्सव में कार्यक्रम पेश करते छात्र छात्रा
सादात/गाजीपुर : क्षेत्र के डढ़वल स्थित बाबा गोपीनाथ शिक्षा समिति का वार्षिकोत्सव समारोह मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। छात्र छात्राओं ने प्रेरणादाई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा परिषद वाराणसी के अपर सचिव डॉ. विनोद राय ने कहा कि वर्तमान परिवेश में बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ भारतीय सनातन संस्कृति और देशप्रेम से जुड़ी प्रेरक शिक्षा देना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने जोर दिया कि शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि छात्रों को अपनी जड़ों और राष्ट्रीय मूल्यों से भी जोड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसी शिक्षा बच्चों में नैतिक मूल्यों और राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूत करेगी। विशिष्ट अतिथि दक्षिण पश्चिम रेलवे हुबली के पूर्व महाप्रबंधक अजय कुमार सिंह ने शिक्षा को अमूल्य धरोहर बताया। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बना सकती है।
वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इनमें सरस्वती वंदना, स्वागत गान, शिव तांडव नृत्य, राम रावण युद्ध में रावण वध, मां काली की स्तुति, देशभक्ति समूह नृत्य, पंजाबी डांस, हास्य-व्यंग्य कौव्वाली, तथा 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' और 'सब पढ़े सब बढ़े' जैसे एकांकी नाटक शामिल थे। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। अतिथियों ने मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राकेश सिंह, संजय सिंह, सुशील कुमार सिंह, सौरभ शर्मा, रामधनी शर्मा, गिरीश चंद्र सिंह, राम नगीना यादव, रमेश सिंह यादव, सुदामा विश्वकर्मा, मनीष सिंह, सुभाष यादव, शिवम सिंह, आशुतोष सिंह आदि रहे। आगंतुक अतिथियों का स्वागत प्रबंधक संजय सिंह और आशुतोष सिंह ने पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर किया। संचालन डॉ. नीरज सिंह और अध्यक्षता वित्तविहीन शिक्षक महासभा के प्रदेश प्रधान महासचिव डॉ. जियारत हुसैन ने किया। अंत में प्रधानाचार्य सुशील कुमार सिंह ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers