उसिया खास हाल्ट की बदहाली , अंधेरे में डूबा प्लेटफार्म

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 23, 2025
62

सेवराई/गाजीपुर : पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेलखंड के उसियां खास हाल्ट का आधा प्लेटफार्म पिछले कई महीनों से अंधेरे में डूबा हुआ है। जिसके चलते यात्रियों के साथ किसी भी क्षण रात में अनहोनी की घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। जबकि यहां दिन और रात में कई पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव होता है। लेकिन रेलवे के अधिकारियों की लापरवाही के कारण समस्या जस की तस बनी हुई है।

गौरतलब हो कि दिलदारनगर जंक्शन और भदौरा रेलवे स्टेशन के बीच में स्थित उसियां खास हाल्ट अपनी उपेक्षा के चलते बदहाली के आंसू बहा रहा है। इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। हाल्ट पर कई कर्मचारीयों की ड्युटी होने बाद भी आधा से अधिक प्लेटफार्म अंधेरे में डूबा रहता है। जिस पर किसी भी कर्मचारी का ध्यान नहीं जाता है। दीपावली पर्व पर जहाँ हर ओर रोशनी की छटा बिखेर रही है। वही उसिया खास हाल्ट अपनी हालात पर आंसू बहा रहा है। आस पास के करीब आधा दर्जन गाँव के लोग यहाँ से ट्रेनों के जरिये आवागमन करते हैं।

प्लेटफार्म पर अंधेरा होने की वजह से यात्रियों को आवागमन में काफी परेशानी होती है। साथ ही अनहोनी घटना का भय भी बना रहता है। प्लेटफार्म पर पानी की भी कोई सुविधा नहीं होने के कारण यात्रियों को परेशानीयो का सामना करना पड़ा है। वहीं इस हाल्ट के डाउन प्लेटफार्म पर बने शौचालय की स्थिति भी काफी दयनीय हो गयी है। सफाई के अभाव में शौचालय बुरी तरफ से जाम हो गया है। बदबू और गंदगी के कारण किसी भी यात्री के इसमें जाने की हिम्मत नहीं पड़ती। मजबूरी में महिलाओं को खुले में जाना पड़ता है। इनकी शिकायत स्थानीय ग्रामीणों ने रेलवे के अधिकारियों एवं हाल्ट पर कार्यरत रेल कर्मचारियों से कई बार की लेकिन नतीजा शून्य रहा। शायद रेल प्रशासन किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?