स्व चंद्रशेखर पूर्व प्रधानमंत्री स्मारक महाविद्यालय में 755 टैबलेट का किया वितरण

By: Izhar
Aug 30, 2025
3594

सेवराई/गाजीपुर  : तहसील क्षेत्र के स्व चंद्रशेखर जी पूर्व प्रधानमंत्री स्मारक महाविद्यालय में शनिवार को टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह एवं नायब तहसीलदार पंकज कुमार ने महाविद्यालय के 755 छात्र- छात्राओं को टैबलेट वितरित किए।

जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह ने छात्रों से टैबलेट का सही उपयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य बनाना जरूरी है। नायब तहसीलदार पंकज कुमार ने बताया कि इंडिया डीजी टेक योजना अन्तर्गत छात्र छात्राओं को टैबलेट दिया जा रहा है। उन्होंने टैबलेट का सदुपयोग करने की अपील की। कहाकि पढ़ाई और ज्ञान अर्जन के लिए इसका प्रयोग करते हुए आप खुद ही अपने भविष्य का निर्माता बने और अपना भविष्य सँवारे। उन्होंने बच्चों से टैबलेट के उपयोग को लेकर कई सवाल पूछे। कार्यक्रम में मौजूद प्राचार्य अरबिंद कुमार दूबे ने कहा कि यह योजना गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए सराहनीय कदम है।बताया कि इस कार्यक्रम में 755 छात्र-छात्राओं को टैबलेट दिए गए हैं। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉ कृष्ण मोहन पांडेय ने किया।

इस मौके पर सूर्य प्रकाश "बिट्टू", डॉ तेज नारायण राय, डॉ धनंजय सिंह, विनोद ओझा, भूपेंद्र सिंह, डॉ श्वेता गुप्ता, डॉ हेमंत कुमार शुक्ला, डॉ परवेज आलम, संजय सिंह, मनीष यादव, गोपाल कृष्ण, देवेंद्र राय, शशांक राय, मनीष पांडेय, जाबिर खान, साथ ही समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं महाविद्यालय स्टॉफ भी कार्यक्रम में सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?