पूर्व प्रधान अब्बास खान पर शिकंजा: पुलिस की कार्रवाई जारी, रविवार को हुआ, कुर्क होगा पूर्व प्रधान का मकान, खेत जब्त हुए।

By: Manish Singh
Jul 10, 2023
492

जमानियां : (गाजीपुर) क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव में रविवार को गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप सहित अपराधिक कृत्यों में लिप्त गैंग लीडर अब्बास खां की 26 लाख 25 हजार पांच सौ रुपये कि चल अचल संपत्ति को जिलाधिकारी के आदेश से कुर्क किया गया। एसडीएम हर्षिता तिवारी एवं सीओ विधि भूषण मौर्य के नेतृत्व में कई थानों कि पुलिस मुहम्मदपुर गांव पहुंची। बडी संख्या में पुलिस बल को देख ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गया। पुलिस के साथ एसडीएम गैंग के लीडर अब्बास खां के घर पहुंचे और डुगडुगी बजवा कर पूरा प्रकरण ग्रामीणों को बताते हुए संपत्ति कुर्क की कार्रवाई शुरू की। सबसे पहले 3 लाख 90 हजार मालियत का जमीन सहित मकान को कुर्क किया गया। जिसके बाद मुहम्मदपुर मौजा में करीब 17 लाख 56 हजार मालियत की तीन और कूसी मौजा में करीब 4 लाख 5 हजार कि एक भूमि अपनी पत्नी नजीबुन के नाम से खरीदी थी। जिसे कुर्क किया गया है। इसके साथ ही एक रॉयल एनफील्ड  मोटर साइकिल भी कुर्क की गई है। ज्ञात हो कि गहमर थाना के प्रभारी निरीक्षक की रिपोर्ट एवं पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा की गयी संस्तुति के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर कुर्क की कार्रवाई हुई है। इस संबंध में एसडीएम हर्षिता तिवारी ने बताया कि मुहम्मदपुर गांव का रहने वाला अब्बास खां कि कुल 26 लाख 25 हजार 500 रुपये की चल अचल संपत्ति कुर्क की गई है। अब्बास गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलापों सहित आपराधिक कृत्यों से अर्जित संपत्ति को कुर्क किया गया है। इस अवसर पर तहसीलदार देवेन्द्र‚ नायब तहसीलदार अविनेश कुमार‚ प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह‚ चौकी प्रभारी सुनील कुमार मौर्य सहित राजस्व कमी एवं बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही। बताया जा रहा है। की क्षेत्र के मोहम्मदपुर के पूर्व प्रधान अब्बास खान पर शिकंजा: पुलिस की कार्रवाई जारी, रविवार को हुआ, कुर्क हुआ पूर्व प्रधान का मकान, खेत जब्त हुए। नौ करोड़ के खेत, मोहम्मदपुर गांव निवासी पूर्व प्रधान अब्बास खान की अवैध संपत्ति को पुलिस कुर्क करने में जुटी रही।  बताया जा रहा है कि दिलदार नगर व जमानियां कोतवाली पुलिस रविवार को मोहम्मदपुर गांव पहुंचकर अब्बास के मकान तथा अन्य संपत्ति की मुनादी कर कुर्क कार्यवाही किया। बताया गया कि पुलिस अब्बास खान के 26 लाख 25 हजार, 500 रुपए की चल अचल संपत्ति भूमि खेत व मकान को कुर्क किया। 


Manish Singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?