हुजूर बिना लाइसेंस, डिग्री के चल रहे करंडा में मां जीवनदायिनी क्लिनिक के नाम से अस्पताल, जिम्मेदार हैं मौन

By: Sivprkash Pandey
Sep 22, 2023
58

अवैध हास्पिटल में महिलाओं का बेखौफ आपरेशन से कराया जा रहा है प्रसव

करंडा /गाजीपुर : बिना लाइसेंस और डिग्री के चल रहे अस्पतालों की जिले में भरमार है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की इन पर ऐसी कृपा है कि दिन ब दिन इनकी संख्या बढ़ती जा रही है।

एक ऐसा ही मामला करंडा क्षेत्र के चोचकपुर में दूबे मोड़ सोनहरिया स्थित मां जीवनदायिनी क्लिनिक के नाम से बिना रजिस्ट्रेशन के हास्पिटल धड़ल्ले से संचालित हो रहा है। इन हास्पिटल में महिलाओं का बेखौफ आपरेशन कर प्रसव कराया जा रहा है। लेकिन हैरानी की बात तो यह कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से करंडा से करीब डेढ़ किलोमीटर दूरी पर ही बिना रजिस्ट्रेशन के धड़ल्ले से हास्पिटल संचालित हो रहा है।

सूत्रों की मानें इन अस्पताल में एक आशा है उन्हीं के भरोसे क्लिनिक के नाम पर अस्पताल चल रहा है और किसी के पास न योग्यता है न ही अस्पताल का कोई मानक। फिर भी आपरेशन से प्रसव मरीजों को कई दिन तक भर्ती कर लेते हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ऐसे लोगों के बारे में सब कुछ जानते हैं लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं होता है।अब देखना यह होगा कि सीएमओ इस हास्पिटल पर किस तरह के कार्यवाही करते हैं।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?