छापेमारी से मचा हड़कंप

By: Sivprkash Pandey
Sep 27, 2023
350

गाजीपुर : जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के आदेश पर आर0सी0 पाण्डेय सहायक आयुक्त (खाद्य)-प्प् गाजीपुर के निर्देशन में अभियान चलाकर गाजीपुर नगर पालिका परिषद क्षेत्र से कुल 02 नमूना संग्रहित किया गया, जिसका विस्तृत विवरण निम्नवत है- मालगोदाम रोड रोडवेज बस स्टैण्ड, न0पा0प0 गाजीपुर स्थित फर्म मेसर्स ए0एस0 इण्टरप्राईजेज श्री अमित कुमार वर्मा के प्रतिष्ठान से दही शुद्ध ब्राण्ड का 01 नमूना, मिश्रबाजार तिराहा, न0पा0प0 गाजीपुर स्थित श्री संजय गुप्ता के प्रतिष्ठान से पनीर का 01 नमूना, संग्रहित नमूनें खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, उ0प्र0 प्रेषित किये जा रहें है, जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी। नमूना संग्रह की कार्यवाही आर0पी0 सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी गाजीपुर के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों अवधेश कुमार एवं गोपाल चन्द, की टीम द्वारा की गयी।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?