पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

By: Tanveer
Oct 09, 2023
315

गाजीपुर : माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के द्वारा निर्देशित स्वच्छता जागरूकता अभियान दिनांक 02.10.2023 से 08.10.2023 के अन्तर्गत निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्राथमिक स्तर, माध्यमिक स्तर, एवं उच्च स्तर के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया तथा प्रतिभागियों में प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने हेतु आज दिनांक 09.10.2023 को जिला पंचायत सभागार में एक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन अपराह्न 1ः30 बजे किया गया। जिसमें माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर, श्रीमान अपर जनपद न्यायाधीश चन्द्र प्रकाश तिवारी, श्रीमान अपर जनपद न्यायाधीश संजय कुमार यादव प्रथम, श्री शरद कुमार चौधरी मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं श्री दीपन्द्र कुमार गुप्ता पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर, ए0डी0एम0 श्री अरूण कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, गाजीपुर, जिला बेसिक शिक्ष अधिकारी, गाजीपुर, खण्ड शिक्षाधिकारी, गाजीपुर एवं अन्य द्वारा प्रतिभाग किया गया। 

समारोह का उद्घाटन माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीेपुर द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीेपुर के द्वारा प्रथम तीन प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया तथा बच्चों को संबोधित करते हुए माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर द्वारा स्वच्छता को अपनाने, ईमानदारी एवं मेहनत से कार्य करने की शिक्षा दी गई। इस अवसर पर जनपद न्यायालय के उत्कृष्ट सफाई कर्मी राजेश कुमार रावत को माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। 



Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?