लोकमान्य तिलक (ट) मुंबई ट्रेन जेसीबी से टकराई जेसीबी चालक घायल

By: Shakir Ansari
Feb 18, 2024
552

चंदौली : वाराणसी से आ रही बनारस सुपर फास्ट एक्स्प्रेस शाहुपुरी रेलवे स्टेशन के समीप काम कर रहे जेसीबी से टकराई जिससे जेसीबी चालक घायल हो गया ।

ट्रेन से जेसीबी में  टक्कर होने से ट्रेन में बैठे यात्री गबड़ाए, ट्रेन में बैठे यात्री चीखने और चिल्लाने लगे, ट्रेन में बैठे यात्रियों ने बताया की टक्कर इतना जोरदार था की बहुत तेज आवाज आई, और पूरा धुंआ धुंआ जैसा हो था। यात्रियों ने आगे बताया की टक्कर होने से धुंआ जैसा हो गया था। हम लोग समझे की ट्रेन में ही आग लग गई, जब ट्रेन रुकी तो बता चला ट्रेन से जेसीबी टकरा गई है। घटना लगभग 11.30 बजे की बताई गई है।  

सीतापुर,नींबूपुर गाँव के बीच में थाना क्षेत्र के मुगलसराय स्थित मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग को जेसीबी सवार द्वारा पार करते समय वाराणसी से मुम्बई जा रही मुम्बई लोकमान्य तिलक सुपर फास्ट एक्सप्रेस (12168) से टकरा गयी। 

जिसमें जेसीबी चालक रणधीर सिंह पुत्र रणजीत सिंह उम्र- लगभग 40 वर्ष निवासी- मुबारकपुर थाना- माझी, जिला- सारण (बिहार) को प्रथम दृष्टया हल्की चोट आयी है। जिसका जिला चिकित्सालय चन्दौली में इलाज कराया जा रहा है। ट्रेन में सवार यात्री सकुशल सुरक्षित बताए गए। कोई हताहत नहीं है। उपरोक्त जेसीबी रेलवे में ठेके के कार्य में लगी थी। मौके पर जेसीबी (UP 65 BT 2557) को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर कानून व्यवस्था से सम्बन्धित कोई समस्या नहीं है।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?