अब कैट में महिला विंग भी सक्रिय होगी: स्मृति ईरानी*

By: Surendra
Aug 24, 2024
670

श्रीमती स्मृति ईरानी का कैट के सलाहकार के रूप में जुड़ना हमारे लिए गौरव की बात : सुरेश भाई ठक्कर

मुंबई : कॉन्फडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के महाराष्ट्र प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं ठाणे जिला होलसेल  व्यापारी वेलफेयर महासंघ के अध्यक्ष श्री सुरेश भाई ठक्कर ने बताया नागपुर में व्यापारियों के संगठन कैट की वार्षिक साधारण सभा की बैठक हुई। प्रवीण खंडेलवाल के सांसद बनने के बाद पहली बार नेशनल गवर्निंग बॉडी की बैठक नागपुर में बीसी भरतिया की अध्यक्षता में हुई। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी इसमें शामिल हुई। उनका कैट के साथ सलाहकार के रूप में जुड़ना हमारे लिए गौरव की बात है। उन्होंने दूसरे दिनके दोनों सत्रों को संबोधित किया। उन्होंने कहा आने वाले 5 महीनों में कैट संगठन नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा और भारत के व्यापारियों का विश्व स्तर पर सबसे अच्छा संगठन होगा। कैट की महिला विंग भी सक्रिय होगी।

इस दौरान वर्ष 2024-26 के लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी के चुनाव हुए। देश भर से लगभग 300 पदाधिकारियों ने इसमें सहभागिता की। श्रीमती स्मृति ईरानी ने अपने वक्तव्य में कहा कैट के सलाहकार के रूप में मुझे दायित्व मिलना मेरे लिए गौरव की बात है देश के व्यापारियों और खासकर महिला उद्यमियों को आगे लाने में मेरी भूमिका महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने कैट को तालुका और छोटी बाजारों तक कैसे पहुंचाया जा सकता है इस पर अपने विचार और रोड मैप बताया एवं अलग-अलग व्यवसाय के वरिष्ठ लोगों से व्यक्तिगत बैठक कर उन व्यवसाय की चुनौतियों के बारे में चर्चा की और आने वाले दिनों में उन चुनौतियों और समस्याओं के हल के लिए दिल्ली में संबंधित विभागों के साथ बैठक आयोजित करने का भरोसा दिया।


Surendra

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?