To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के मरदह में बीते 21 मई को हुए एक दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गया था। घटना के बाद 25 मई को एआईएमआईएम पार्टी के नेताओं ने मरदह पहुंच कर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, मोहम्मद शौकत अली और इसरार अहमद के निर्देश पर काजी जफर अहमद, डॉ. आदिल (पूर्वांचल सचिव), मुहम्मद बिलाल और यूसुफ कमर ने परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की।
गौरतलब हो कि मरदह थाना क्षेत्र के नरवर गांव में 21 मई को काशीदास बाबा के पूजन के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 3 अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घटना उस समय हुई जब काशीदास के पूजा आयोजन के दौरान झंडा लगाते वक्त बांस हाईटेंशन तार से टकरा गई। करंट लगने से छोटेलाल यादव, रविंद्र यादव, गोरख यादव और अमन यादव की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। पार्टी के नेताओ ने घटना पर गहरा दुख जताया है और पीड़ित परिवारों को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया है। इस दौरान पूर्वांचल सचिव और बलिया के अन्य जिम्मेदार साथी भी मौजूद रहे। घटना के बाद से गांव में मातमी माहौल है।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers