मुगलसराय पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान 01 व्यक्ति के कब्जें से 15.92 लाख रुपया किया बरामद

By: Shakir Ansari
Jun 23, 2025
164

मुगलसराय पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान 01 व्यक्ति के कब्जें से 15.92 लाख रुपया किया बरामद


चन्दौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें के निर्देशन में अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.) अपर पुलिस अधीक्षक व सदर व राजीव सिसोदिया, क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय गगनराज सिंह के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा दिनांक 22.06.2025 को रात्रि में गस्त करते समय वीआईपी गेट पीडीडीयू नगर से राजकीय हास्पिटल थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली के पास से 01 सन्दिग्ध व्यक्ति जिसकी पहचान शकील अहमद पुत्र बेलाल अहमद नि0 183 कसाब महाल थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र करीब 34 वर्ष के रुप में हुई जिसके कब्जें से एक काला बैग लिया हुआ था जिसकी तलाशी लिया गया तो उसमें 1592000/- रुपया रखा था। उपरोक्त रुपयो के सम्बन्ध में आयकर अधिकारी (जाँच) वाराणसी को सूचना दिया गया जिनके द्वारा उपरोक्त रुपयो के सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही किया जा है।    


*बरामदगी विवरण-*

 500 रुपये का कुल 1542000 रुपया व 100 रुपये के कुल 50000 रुपया कुल 1592000 रुपया


बरामदगी करने वाली पुलिस टीम

प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।

उ0नि0 श्री मुंशी लाल थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।

हे0का0 यशवन्त चौधरी थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?