ट्रेक्टर से दबने पर पत्नी की मौत पति घायल रियाजुल हक

By: Riyazul
Dec 05, 2018
355

जौनपुर : सरायख्वाजा थाना  क्षेत्र के छुम्छा गांव में मंगलवार की शाम ट्रैक्टर की चपेट में आने से महिला की मौत हो गयी। जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ट्रैक्टर छोड़कर चालक फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
छुम्छा गांव निवासी नंदू गौतम अपनी पत्नी हीरावती (50) के साथ साइकिल से शंभूगंज बाजार से सब्जी लेकर घर लौट रहा था। छुम्छा नदी का पुल पार करके वह गांंव के पास पहुंचे कि सामने से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गये। जिसमें हीरावती की मौके पर मौत हो गयी। जबकि नंदू गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर फूंकने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला संभाल लिया।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?