जौनपुर:घरो मे हाइटेंशन करंट दौड़ने से मा पुत्र झुलसे कई हुए घायल

By: Riyazul
May 06, 2019
292

जौनपुर: गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सुरैला गांव में सोमवार की भोर घरो में हाईटेंशन करेंट दौड़ गया जिससे हड़कम्प मच गया। करेंट की चपेट में आ कर पुत्र और उसकी माँ झुलस गयी। दोनों का इलाज निजी चिकित्सालय में कराया गया। सोमवार की भोर अचानक गांव में लगे 63 केवी के बिजली ट्रांसफार्मर से 11 हजार की सप्लाई कुछ समय के लिए घरों में दौड़ गयी जिससे गांव की रहने वाली प्रेमलता सिंह 57 वर्ष पत्नी राधेश्याम सिंह और उनका पुत्र सीलु सिंह 28 वर्ष झुलस गए। गांव के रहने वाले दीना नाथ सिंह के अमरनाथ सिंह, प्रेम तिवारी, हरिकेश विश्वकर्मा, मेवा विश्वकर्मा, धर्मदेव सिंह, बालेदीन राजभर, हौशिला शर्मा, राजेन्द्र, मखई, सुलतान, मोहम्मद सेराज समेत करीब पांच लाख से ज्यादा का बिजली का सामान जल गया।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?