उत्तर प्रदेश जनपद बहराइच के विकासखंड कैसरगंज ग्राम पंचायत कल्याण कोठी साठा में सभी सुविधाओं से वांछित

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 28, 2019
350

उत्तर प्रदेश जनपद बहराइच के विकासखंड कैसरगंज ग्राम पंचायत कल्याण कोठी साठा में सभी सुविधाओं से वांछित है जिसकी जानकारी दिया राकेश निषाद रघुलाल निषाद रामसनेही राजपूत दिनेश निषाद अनिल कुमार मिंटू राजपूत गांव के ग्रामीणों ने बताया हमारे गांव में 1 साल हो गए हैं मीटर लगवाएं अभी तक हमारे घरों में बिजली नहीं आई है गांव में खंबे लगाकर चले गए उसके बाद लाइन विभाग के ना कोई अधिकारी देखभाल के लिए आया ना कोई जांच पड़ताल के लिए आया है जिसकी वजह से हम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है योजना का लाभ ना मिलने की वजह से ग्रामीणों ने लगाएं जमकर नारे बिजली विभाग लाइट प्रशासन मुर्दाबाद मुर्दाबाद आखिर क्या होए सरकार के वादे योजनाएं सरकारी कार्यालय तक ही रहेगी सीमित या इन गांव का होगा विकास आखिर कब तक चले गए नाटक या फिर दिखेगा कोई बदलाव एक तरफ सरकार हर घर पर बिजली देने की बात करती है वहीं दूसरी ओर पावर हाउस कैसरगंज लाइन विभाग अधिकारी लाइन विभाग की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?