उत्तर प्रदेश सीएम ने किसानों के जख्मों पर लगाया मरहम

By: Riyazul
Mar 14, 2020
319

जौनपुर:  जौनपुर मे आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओलावृष्टि से तबाह हुई फसलों का लिया जायजा और उन्होंने किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए हर संभव मदद का दिलाया भरोसा सीएम ने कहा कि सरकार किसानों के साथ है और पूरे प्रदेश में किसानों को तत्काल राहत दी गई।

मुख्यमंत्री ने जिले में बिजली गिरने और आधी में मृतक तीन परिवारों को भी दिया मुआवजा  इस आधार पर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने तत्काल आदेश दिया है कि सभी उपजिलाधिकारी व  तहसीलदा ध्यान दें माननीय मुख्यमंत्री ने १ सप्ताह का समय  ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को राहत वितरण के लिए दिया है ।कृपया युद्ध स्तर पर एक एक खेत का सर्वे कराकर आपदा के नियमों के अंतर्गत जो किसान पात्र हैं उनको राहत देने हेतु आवश्यक कार्रवाई करें। कोई पात्र वंचित ना रहे ।उप जिला अधिकारी स्वयं इसको मानीटर करें अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रतिदिन डी एम आफिस रिपोर्ट तहसील बार प्रस्तुत करेंगे


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?