कोरोना संदिग्ध मिलने से शिवाजीनगर सिग्नल के रेड ब्रिक टॉवर के रहवासियों को मनपा ने किया होम कोरंटाईन

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 18, 2020
401


रिपोर्ट : यशपाल शर्मा

शौचालयों में फैली गंदगी बन रही है कोरोना के फैलने की मुक्य वजह ,सैनी टाइजेशन का अभाव शौचालय में गोवंडी का शिवाजीनगर बना कोरोना कोविड -19 का हॉट स्पॉट 

मुंबई : मानखुर्द एम पूर्व वार्ड के विभिन्न 15 रहिवासिय वार्डो में 80 प्रतिशत शौचालयों को धराशाही किया गया है नया बनाने के लिये बाकी कुछ पुराने और कुछ नये बन चुके शौचालयों में फैली गंदगी बन रही है कोरोना फैलने की मुक्य वजह ।कहा जाता है कि 


मौजूदा वर्तमान आंकड़े एम पूर्व विभाग में काफी चौकाने वाले है शुक्रवार तक 80 मामले में 30 पॉजिटिव और बकाया संदिग्ध मामले है जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है ।


गोवंडी शिवाजीनगर के विभिन्न रहिवासिय हिस्सों में कोरोना फैलने की मुख्य वजह बताई जा रही है ,वो है विधानसभा क्षेत्र के नये से लेकर पुराने शौचालय में व्याप्त गंदगी लोटस कॉलोनी ,शिवाजीनगर, बगैनवाड़ी, वर्तमान में शिवाजीनगर सिग्नल के पास स्थित रेड ब्रिक टॉवर में बिल्डिंग के रहिवासियो के अनुसार  कल एक डॉक्टर को जुलाब चालू हो गया तो उसे सीधा अस्पताल में जांचने के लिये भेजा है ।रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हो पायेगा की कोरोना पोसिटिव है कि नहीं।कहा जाता है कि एम पूर्व मनपा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न रहिवासिय हिस्से लोटस कॉलोनी,शिवाजीनगर रोड नंबर 3 प्लाट नंबर 26,रोड नंबर 6 पर प्लाट -नंबर 34,41 सहित बगैनवाड़ी रोड नंबर 10,11 पहले से ही होम कोरंटिन हो चुके है । कहा जाता है कि दो दिन पूर्व सपा विधायक और राज्य के काबीना अल्पसंख्यक मंत्री नावाब मालिक ने अपनी अपनी विधानसभाओ का  क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हुए कोरोना प्रसार को लेकर मनपा आयुक्त परवीन परदेसी का दौरा करवाकर रहिवासिय विधानसभा विधानसभा क्षेत्र का जायजा लिया है ।मनपा आयुक्त की एम पूर्व / पश्चिम के मनपा उपायुक्त भारत मराठे,एम पूर्व सहायक आयुक्त सुधांशू द्विविधी को कड़े निर्देश जारी किए है ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?