भूखे गरीबों का सहयोग कर के चर्चित हुए सामजसेवक हाजी हाफिज खान

By: Khabre Aaj Bhi
May 06, 2020
382

रिपोर्ट : यशपालशर्मा

मुंबई : कहीं लोग कुछ अच्छा बड़ा काम कर के चर्चा सहित  सुर्खियां बटोर रहे है ।तो कहीं सामाज में नेक काम करने वाले चर्चा के मौताज नहीं होते है ।कहा जाता है कि आज जहां पाश बाने अदब संस्था सहित हाजी हाफिज खान के  नेतृत में जहां  100 नवजवानों की टीम ने मुंबई के भूखे गरीब जरूरत मंदो के घरों तक खाने का डिब्बा पहुंचाकर जो सुर्खियां बटोरी है ।आज उसकी गलियारों में चर्चा हो रही है ।सामजसेवक हाजी हाफिज खान ने कहा  है जब तक हमारे में आर्थीक हिम्मत है तब तक जनता की सेवा उन्हें खाना खिलाकर करता रहूंगा ।क्यों कि इबादत के रमजान महीने में यही एक ईश्वरीय सेवा है ।वर्तमान समय मे जहां देश की 130 करोड़ जनता बगैर काम धाम के डेढ़ महीने से कोरोना लॉक डाउन म घरों में बंद रहकर भूखे मर रही है ।उन्हें मौजूदा समय मे दो वक्त का खाना नसीब नहीं हो रहा है ।लॉक दिवं के शिकार जनता अपने छोटे छोटे बच्चों का वेट नहीं भर पा रही है ।जिससे जरूरत मंद  लोगों की संख्या बढ़ने के कारण भखमरी के कगार पर पहुंच चुके है ।ऐसे लोगों को तकरीबन डेढ़ महीने से अपने कम्युनिटी किचन के माध्यम से जरूरत मंदो लोंगो को दो वक़्त का खाना पहुंचाने का कार्य किया गया है ।लगातार दोनों समय मे 20 हजार के ऊपर शिवाजीनगर मानखुर्द विधानसभा से लेकर मुंबई के विभिन्न रहिवासिय हिस्सों तक पहुंचने का कार्य किया है ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?