ग्राम डेढगावाँ कंटेनमेंट के रूप में हॉटस्पॉट घोषित

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 25, 2020
305


रिपोर्ट: ज्योति सिंह 

जमानिया : चंदौली के बरहनी ब्लाक के ग्राम डेढगावाँ  मे  कोरोना संक्रमित मिलने से पुरे क्षेत्र मे अफरा तफरी मच गई। राजेश शर्मा  उम्र 46 वर्ष जो की चेन्नई से गोरखपुर रेल द्वारा तथा गोरखपुर से चंदौली बस द्वारा आया और चंदौली में अपना ब्लड टेस्ट करा कर टेंम्पू द्वारा घर आया था। 


ब्लड टेस्ट मे रिपोर्ट पॉज़िटिव निकला पॉज़िटिव केस प्राप्त होने के कारण उक्त वार्ड के संपूर्ण क्षेत्र को कंटेनमेंट के रूप में हॉटस्पॉट घोषित किया गया है उप जिला अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने गाँव में प्रवेश करने वाली सभी रास्तों का मुआयना कर के ग्राम प्रधान मालती सिंह को बैरीकेडिंग कर सील करने का निर्देश दिया। उप जिलाअधिकारी ने बताया की जिस जगह पर पॉज़िटिव मरीज मिला है उस जगह से हवाई दूरी 250 मीटर का क्षेत्र कंटेनमेंट ज़ोन और 500 मीटर के क्षेत्र को वफर जोन घोषित कर दिया गया है। उस क्षेत्र में लोगो का पुरी तरह से आना जाना बंद रहेगा। उस क्षेत्र मे कोई भी दुकान या उपरोक्त प्रकार की गतिविधियों से संबंधित प्रतिष्ठान आदि बिना जिला प्रशासन की अनुमति के न खोला जाएँ। कुछ ही घंटो मे  उस मोहल्ले को चारों तरफ से बैरीकेडिंग कर सील कर दिया गया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?