रीता कश्यप बनी जेसीआई चेतना की अध्यक्ष अभिलाषा सचिव एवं मीरा कोषाध्यक्ष चयनित

By: Riyazul
Nov 12, 2020
328

जौनपुर ; जेसीआई जौनपुर चेतना के तत्वावधान में नगर के एक होटल में आने वाले सत्र के अध्यक्ष का चुनाव संस्थापक/अध्यक्ष, जोन अधिकारी और संस्थाध्यक्ष मधु गुप्ता की मौजूदगी में निर्वाचन अधिकारी कल्पना केसरवानी की देख-रेख में संस्था के सभी सदस्यों के बीच सम्पन्न हुआ। संस्था द्वारा आगामी वर्ष में कार्यक्रम और संस्था हित में कार्यों के देखते हुए रीता कश्यप को सत्र २०२१ के लिए अध्यक्ष घोषित किया गया। इस पर सभी सदस्यों ने माल्यार्पण करके उनका स्वागत किया।

साथ ही सत्र २०२१ के सचिव पद पर अभिलाषा श्रीवास्तव व कोषाध्यक्ष पद पर मीरा अग्रहरि को चयनित किया गया। इस अवसर पर ममता गुप्ता, सोना बैंकर, निकिता, ममता केसरवानी, संचिता बैंकर,शिवांगी कश्यप, अंजू जायसवाल, सोनी जायसवाल,अफ्शा खान, दिप्ति आदि उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन डाली गुप्ता द्वारा किया गया।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?