नक्सली हमले में जवान मरते रहे प्रधानमंत्री गृहमंत्री प्रचार करते रहे: बब्बन दुबे

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 04, 2021
414

By.जावेद बिन अली

 प्रयागराज:आज दिनांक ४ अप्रैल रविवार को सुबह १०बजे सपा नेता बब्बन दुबे के आवास पर बैठक समाजवादी पार्टी की हुई और उस पे भारी संख्या में लोगों ने जवानों पर हुए हमले की निंदा की गई और हमले में मारे गए जवानों का श्रद्धांजलि दी गई और उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित की गई लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया इसी कड़ी में बब्बन दुबे ने कहा आज देश की अजीबोगरीब हालत हो गई हैl ऐसी हालत कभी नहीं हुई थी सुनहरे सपने दिखाकर सभी के अरमानों पर पानी फिर गया है l प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री मंत्री हर तरह से चुनाव प्रचार कर रहे हैं इससे लोगों में गुस्सा है और दुखद कहा गया है गरीब बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है रोज जवान मारे जाते हैं एवं लोग प्रचार की भूमिका में लगे हुए हैं इन लोगों को देश की चिंता नहीं है बैठक में देवेंद्र मिश्रा दिवाकर पाठक और प्रभाकर रामी योगेंद्र दुबे जितेंद्र गुप्ता अशोक गुप्ता आमिर शेख सिद्दीकी सलीम अंसारी राजेश यादव जितेंद्र जिसराज अजय द्विवेदी रिजवान अहमद याकूब अंसारी आदि लोग उपस्थित थे। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?