जौनपुर:महाराष्ट्र पुलिस ने कार लुट व हत्या मे तीन को गिरफ्तार किया

By: Riyazul
Aug 13, 2021
231

महाराष्ट्र पुलिस उप्र के भदोही के कौडऱ गांव में छापेमारी कर तीन युवकों को गिरफ्तार कर साथ ले गई

जौनपुर : महाराष्ट्र पुलिस सुरियावां के कौड़र गांव में मंगलवार की रात छापेमारी कर तीन युवकों को गिरफ्तार कर साथ ले गई। इसके पहले जौनपुर जनपद के पवारा थाना क्षेत्र में स्थित खरूआवां गांव से कार बरामद की है। आरोप है कि महाराष्ट्र के ठाकुरचाल नवी मुबंई से कार और चालक को अगवा कर लिए थे। इस दौरान चालक की हत्या कर शव को फेंक दिया था और कार लेकर गांव चले आए थे। महाराष्ट्र प्रदेश के सिद्धाराम गावड़े निवासी ठाकुर चाल, ईश्वर नगर दिवा, एरौली, नवी मुंबई ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका बेटा अमृतलाल गावडे अर्टिका कार सहित गायब है।

इस मामले की प्राथमिकी कल्याण थाने में दर्ज कराई गई थी। जांच महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच को सौंपी गई थी। क्राइम ब्रांच की टीम ने सीडीआर के आधार पर मिले लोकेशन पर मंगलवार को जौनपुर के पवारा थाना क्षेत्र में स्थित खरूआवां गांव में छापेमारी की। इस दौरान आरोपित हरिश्चंद पुत्र रमाकांत के गिरफ्तार कर लिया। उनके निशानदेही पर लूट की कार को बरामद कर लिया। पूछताछ के आधार पर सुरियावां थाना क्षेत्र के कौड़र गांव में छापेमारी की। क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपित धर्मेंद्र कुमार पुत्र संपत्ति और राहुल पुत्र बाबूराम को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष सुरियावां जेपी यादव ने बताया कि महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच की टीम ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर साथ ले गई है। बताया कि युवकों ने कल्याण थाना क्षेत्र में एक कार को किराया पर लिया था। चालक की हत्या कर कार लेकर फरार हो गए थे। पुलिस गिरफ्तार कर शव को बरामद करने में जुटी है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?