To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By : नवनीत मिश्र
झांसी : सामाजिक संस्था नवप्रभात की महिला प्रकोष्ठ कृति द्वारा राष्ट्र को मासूम बेटियों व नारी अस्मिता के विरुद्ध होने वाले किसी भी प्रकार के अपराध से मुक्त करने के लिए संचालित महिला हेल्पलाइन वेदना: एक दर्द जनसंदेश समूह की मुख्य अध्यक्ष रूपम अग्रवाल एवं अनुशासन निगरानी कमेटी मुख्यालय झांसी के दिशा निर्देशन में संपूर्ण भारत वर्ष के विभिन्न नगरों व शहरों में संस्था के सदस्यों ने महारानी लक्ष्मीबाई के चित्र के समक्ष दीपांजलि के दो दीप जलाकर 'राष्ट्र रक्षा-महिला सुरक्षा' विषयक जन संकल्प अभियान का शुभारंभ कर मिशन शक्ति के उद्देश्यानुरुप नारी सम्मान, नारी स्वाबलंबन व नारी सुरक्षा का संकल्प उद्घोष के साथ लिया। जन संकल्प अभियान में संस्था महिला सदस्यों द्वारा सार्वजनिक स्थानों जैसे मंदिर, मस्जिद, चर्च हो या गुरुद्वारा सहित सार्वजनिक पार्क में आने वाली सभी आयु वर्ग की स्कूली, शिक्षार्थियों, किशोरियों, महिलाओं को महिला सुरक्षा के लिए उ.प्र. सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान के प्रेरक बिंदुओं की जानकारी देते हुए _चुप्पी तोड़ो-खुल के बोलो_ के लिए प्रोत्साहित किया।जन संकल्प अभियान में संस्था महिला सदस्यों ने रानी लक्ष्मी बाई के जयंती के अवसर पर वीर रानी के साहस, शौर्य व पराक्रम से ओतप्रोत ओजश्वी व्यक्तित्व को नमन करते हुए संपूर्ण भारतीय राष्ट्र की नारी शक्ति से आह्वान किया कि आज जबकि संपूर्ण भारतीय राष्ट्र में मासूम बेटियों और नारी, अस्मिता के साथ दुष्कर्म, कुकर्म व दुर्व्यवहार की घटनाएं आम हो चुकी हैं। ऐसे समय में हम सभी का यह नैतिक दायित्व है कि अपने आस-पास सजग और सक्रिय दृष्टि बनाए रखें और किसी भी मासूम बेटी या महिला के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार देखने पर उसे अनदेखा ना करें। चुपचाप ना रहे। खामोश ना रहे।बल्कि गोपनीय रूप से उस आपराधिक घटनाओं की जानकारी निकटतम पुलिस थाने में देने या 112 पर देने के लिए सजग रहे। क्योंकि यह नैतिक सक्रियता मासूम बेटियों व महिलाओ की निजता गरिमा व सम्मान की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा।जन संकल्प अभियान का संचालन आगरा शाखा वरिष्ठ संयोजिका कविता गुप्ता ने किया अंत में संस्था मुख्यालय अनुशासन निगरानी प्रभारी सौरभ अवस्थी ने सभी का आभार व्यक्त किया। जयंती समारोह को सफल बनाने में रूपम अग्रवाल, स्वाति निगम, कविता गुप्ता, अर्चना अग्रवाल,कंचन गुप्ता शैलजा गुप्ता, सिमरन लालवानी, संध्या मित्तल, मंजू गांधी, रेनू शर्मा, शशि कला भारती आदि ने सक्रिय योगदान दिया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers