एकता मित्र मंडल की और से हल्दी कूंकु कार्यक्रम आयोजित,अभिनेत्री श्वेता पवार, अभिनेता प्रणीत राणे की मुख्य उपस्थिति

By: Surendra
Oct 02, 2022
366

नवी मुंबई : नेरुल से.१ शिरवने गांव परिसर में एकता मित्र मंडल द्वारा नवरात्र उत्सव के दौरान हल्दी कुंकू कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मराठी अभिनेत्री श्वेता पवार और अभिनेता प्रणीत राणे ने सभी महिलाओं का अपने अभिनय से हजारों संख्या में आए दर्शकों का दिल जीता अभिनेत्री स्वेता पवार ने सभी विद्यार्थियों को सम्मानित कर उपहार प्रदान किया। वहीं जन जागृति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती सुजाता ज्ञानेश्वर सुतार ने पूर्व विरोधी पक्ष नेता सरोज पाटिल व दोनों अभिनेताओं का मंडल की और से पुष्पगुच्छ शाल देकर स्वागत किया गया। इस हल्दी कूंकू में हजारों संख्या में उपस्थित महिलाओं को मंडल कि और से चीनी वितरित किया गया। ज्ञात हो कि पिछले 29 वर्षों से एकता मित्र मंडल के अध्यक्ष रामपाल सरोज व पूर्व पार्षद ज्ञानेश्वर सुतार के  नेतृत्व में इस उत्सव का अनवरत आयोजन किया जा रहा है।


Surendra

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?