महापे में 50 लाख से अधिक टेम्पो भरा गुटखा जप्त करवाई जारी

By: rajaram
Oct 08, 2020
1091

नवी मुंबई : नवी  मुंबई में बड़े पैमाने पर चल रहे  गुटखा माफिया शक्रिय होने की खबर आती रही है । लॉक डाउन में जिसका फायदा गुटखा माफिया खूब उठाया है जिससे आज पूरे राज्य में  सबसे बड़े पैमाने पर गुटखा का कारोबारी जड़ फैलाचुका  है । जिसके चलते सरकारी अधिकारी अभी भी जागृत नही । इस लिये आज बड़े पैमाने पर कारोबार चल रहा रहा है आज खबरे आज भी की टीम को खबर मिली कि महापे में अधिकारियो ने टेम्पो भरा गुटखा पकड़ा है खबरे आज भी की टीम में  मौके पर मौजूद है। गुटखा  भरा टेम्पो व पिकअप अधिकारियों ने पकड़ा कर करवाई की जा रही है। 


rajaram

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?