सड़क हादसें में युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 22, 2025
7

दिलदारनगर/गाजीपुर : मंगलवार देर रात दिलदारनगर-भदौरा नहर मार्ग पर उसीया गांव के मिनी स्टेडियम के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद परिवारजनों और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

जानकारी के अनुसार उसीया गांव निवासी मोहम्मद सैफ खान (35) अपनी बाइक से भदौरा जा रहे थे। वहीं, हसनपुरा गांव निवासी अवधेश राम (30) भदौरा से दिलदारनगर की ओर आ रहे थे। उसीया मिनी स्टेडियम से पूरब बसवाड़ के पास दोनों बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से घायल अवधेश राम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा भेजा, जहां से उन्हें गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया। वहीं, मोहम्मद सैफ खान को ग्रामीणों ने दिलदारनगर के एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि अभी तक किसी प्रकार की तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

 मृतक के परिवार में मातम

मोहम्मद सैफ खान की शादी पांच वर्ष पूर्व दिलदारनगर थाना क्षेत्र के रकसहा गांव निवासी तमन्ना खातून  पुत्री शौकत खान से हुई थी। उनकी एक ढाई वर्ष की पुत्री सनाया है। सैफ खान दिलदारनगर बाजार में जिम का संचालन करते थे। उनकी असामयिक मृत्यु से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?