धारदार हथियार से युवक की बेहरमी से हत्या गाव फैली सनसनी

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 14, 2022
285


By : शाकिर अंसारी 

चंदौली : स्थानीय कोतवाली मुगलसराय के शिवाला चौकी अंतर्गत शकूराबाद मोहम्मदपुर गांव के खाली प्लाट में 36 वर्षीय युवक का खून से लथपथ हालत में शव मिलने से सनसनी फैल गई। 

मृतक युवक के शरीर पर कई जगह धारदार हथियार से गोदने के निशान मिले। हत्या के बाद शव को प्लाट में फेंका गया था। हत्या की सूचना मिलते ही एसपी अंकुर अग्रवाल, सीओ अनिरुद्ध सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। पूछताछ के बाद मृतक के साथियों पर ही शक की सूई घूम रही है। परिजनों से अनुसार रात 11 बजे दोस्तों ने फोन कर बुलाया था। मृतक आटो चालक था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शकूराबाद निवासी मोहम्मद अयूब के पुत्र कौशर उर्फ बब्बल पत्नी नाजों बेगम  जिसके दो पुत्र थे तनवीर उम्र 6 वर्ष, तहजीब उम्र 02 वर्ष, मृतक की शादी लव मैरिज द्वारा किया गया था। मृतक का रक्तरंजित शव घर से कुछ ही दूरी पर खाली प्लाट में मिलने से गांव में सनसनी फ़ैल गई । शव पर कई जगह धारदार हथियार से काटे जाने के निशान भी मिले हैं। एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पूछताछ में घरवालों से जानकारी मिली है कि कुछ साथियों ने ही आपसी विवाद में घटना को अंजाम दिया है। मृतक कौशर शाम को साथियों के साथ ही निकला है। परिजनों ने तीन के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज करने के साथ पुलिस आरोपितों की धर पकड़ में जुट गई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?