देव दिवाली के पर्व पर सुरक्षा के दृष्टि से एडिशनल एसपी ने गंगा घाट का किया निरीक्षण

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 07, 2022
183


By : शाकिर अंसारी 

चंदौली : इस साल देव दिवाली का पर्व सोमवार, 07 नवंबर को मनाया जा रहा है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन देवी-देवता काशी के गंगा घाट पर दिवाली मनाने उतरते हैं. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने और दीपदान करने का विशेष महत्व है. इस दिन छह कृत्तिकाओं का पूजन भी किया जाता है।

देव दिवाली पर काशी के गंगा घाट पर दिवाली मनाने उतरते हैं, इस देव दीवाली पर लाखो की भीड़ इकठ्ठा होती है। वाराणसी के फोर्स के साथ चंदौली की पुलिस सुरक्षा के दृष्टि से लगाए गए है। उसी दौरान निरीक्षण करने पहुंचे एडिशनल एसपी  विनय कुमार सिंह घाट का निरीक्षण किया साथ ही पुलिस फोर्स लगाए गए, एडिशनल एसपी ने बताया की देव दीवाली त्यौहार शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जगह जगह पुलिस फोर्स लगाए गए हैं। देव दीवाली के दिन कार्तिक पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी के जल से स्नान करके दीपदान करना चाहिए. पर ये दीपदान नदी के किनारे किया जाता है. ऐसा कहा जाता है कि देव दिवाली के दिन दीपदान करने से जीवन में सुख-संपन्नता बढ़ती है और देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है. लोकाचार की परंपरा होने के कारण वाराणसी में इस दिन गंगा किनारे दीपदान किया जाता है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?