To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By : अफरीदी इदरीसी
कन्नौज : लंबी बीमारी के चलते पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री पूर्व विधायक का निधन शोक की लहर सपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पहुंचकर किया दुख प्रकट बीमार चल रहे पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री पूर्व विधायक का उपचार के दौरान निधन सूचना लगते ही घर परिवार में कोहराम मच गया। कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई उनके आवास पर लोगों का तांता लग गया लोगों ने पहुंचकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी इंदरगढ़ कस्बा के पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री पूर्व विधायक विजय बहादुर पाल काफी समय से बीमार चल रहे थे उनका उपचार तिर्वा मेडिकल कॉलेज में चल रहा था मंगलवार की देर रात लंबी बीमारी के चलते उनका निधन हो गया समाजवादी पार्टी से तिर्वा विधानसभा से विधायक भी रहे थे। सपा सरकार मे शिक्षा राज्य मंत्री भी रहे थे महात्मा गांधी इंटर कॉलेज मढपुरा मे शिक्षक के पद पर भी कार्यरत थे तिर्वा विधानसभा से चुनाव भी लड़ा सपा से विधायक भी रहे लंबी बीमारी से उनका उपचार तिर्वा मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। उपचार के दौरान बीती रात उन्होंने दम तोड़ दिया जानकारी होते ही गांव व क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई सपा सुप्रीमो उत्तर प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पूर्व राज्य मंत्री विधायक के घर पहुंचे। शोक संवेदना व्यक्त की वही लोगों की काफी संख्या में भीड़ रही घर परिवार में कोहराम मच गया उनके आवास पर उनके अंतिम दर्शनों के लिए लोगों का तांता लग गया लोगों ने पहुंचकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers