उत्कर्ष तिवारी की फिरकी में फंसे एस आर वी टीम पूर्वांचल स्पोर्ट्स जीता

By: Shakir Ansari
Dec 27, 2022
235

चंदौली : क्रिकेट संघ के बैनर तले वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन द्वारा आयोजित पी पी गुप्ता मेमोरियल जूनियर क्रिकेट में आज बी पी स्कूल दुल्हीपुर में पूर्वांचल स्पोर्ट्स ने एस आर वी कादिराबाद को 38 रन से हरा के तीसरे  राउंड में प्रवेश किया टॉस जीत के पहले खेलते 25 ओवर में नौ विकेट पे 135 रन बनाए जिसमे पंकज ने 21 रन  मिलन 35 रन अमन 19 रन मुख्य स्कोरर थे एस आर वी कादिराबाद तरफ से शिवम ने तीन विकेट अरमान तीन विकेट लिया कैफ और राम ने एक एक विकेट लिया   जवाब में एस आर वी की टीम उत्कर्ष   फिरकी गेंदबाजी की वजह से टारगेट से पहले 97  रन पे ऑल आउट हो गई टीम की तरफ से एकल संघर्ष करते हुए  राहुल 23 रन  अकीब 22 रन  बनाए    बाकी के बल्लेबाज कुछ खास नही कर पाए  पूर्वांचल   की तरफ से उत्कर्ष  ने सिर्फ 11रन देके मुख्य 4 विकेट अपने पांच ओवर के कोटे में लिए रितेश यादव ने 22 रन पे चार   लिया  मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार उत्कर्ष को   गोपाल वर्मा पूर्व क्रिकेटर द्वारा दिया गया । मैच के अंपायर वसीम अहमद और धनंजय कुमार थे रेफरी शौज़ब हुसैन  थे नेक्स्ट मैच  28 दिसंबर से खेले जाएंगे।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?