विधायक सुहेब उर्फ मन्नू अंसारी ने किया सीसी रोड का लोकार्पण

By: Tanveer
Feb 16, 2023
250



 विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चाँदपुर व चकमुकुंद उर्फ बरतर में विधायक निधि योजनांतर्गत निर्मित सीसी रोड का लोकार्पण गुरुवार को मुहम्मदाबाद के विधायक मा० श्री सुहेब उर्फ मन्नू अंसारी ने किया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्यातिथि मा० श्री सिगबतुल्लाह अंसारी पूर्व विधायक मुहम्मदाबाद विशिष्ट अतिथि सुहेब उर्फ मन्नू अंसारी विधायक मुहम्मदाबाद, ने बताया कि इस तरीके का कई बार लगातार अपनी विधानसभा निधि से बनाया गया है इसका लाभ जनता तक पहुंचता है इस अवसर पर गोवर्धन यादव विधानसभा अध्यक्ष, अब्दुल वाजिद प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक, अजय यादव, मुन्ना यादव ग्राम-प्रधान कौशल मिश्रा, कमल मिश्रा, राघव तिवारी पूर्व प्रधान, रणजीत राय, रंगनाथ राय, अम्बिका यादव, अतिउल्लाह राईनी (प्रधान) व समस्त सम्मानित ग्रामवासी इस दौरान उपस्थित रहे।


Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?