मदरसा शिक्षा परिषद के चेयरमैन ने हास्पिटल का किया उद्घाटन

By: Sivprkash Pandey
Jun 14, 2023
350


गाजीपुर : जखनियां तहसील अन्तर्गत बहरियाबाद स्थानीय कस्बा स्थित ए.एम.एच. हास्पिटल एवं ट्रामा केयर का उद्घाटन यूपी मदरसा शिक्षा परिषद् के चेयरमैन डॉ इफ्तेखार अहमद जावेद ने फीता काटकर किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित यह चिकित्सालय वरदान साबित होगा। आर्थिक रूप से पिछड़े इस इलाके के लोगों को कम खर्च पर उत्तम चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी। इसके पूर्व हाफिज फाउंडेशन के अध्यक्ष अब्दुल माजिद तथा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल खालिद ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव, जिपं सदस्य रामकृष्ण सोनकर, श्यामसुंदर जायसवाल, विनोद यादव, बदरुद्दीन शास्त्री,एबी आमिर, डॉ अब्दुल वारिस आदि रहे। इस अवसर पर दूरदराज से आए हुए गणमान्य जनता का आभार अब्दुल माजिद ने ज्ञापित किया।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?