लालसा इंटरनेशनल स्कूल रायपुर ग़ाज़ीपुर में जीवन कौशल विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

By: Tanveer
Jun 17, 2023
381


गाजीपुर : रायपुर सादात लालसा इंटरनेशनल स्कूल रायपुर ग़ाज़ीपुर में सीबीएसई बोर्ड द्वारा खेल खेल में जीवन कौशल  विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया  इस प्रशिक्षण कार्यशाला में शिक्षक शिक्षिकाओं को दैनिक विषय में कौशल ( सामाजिक भावनात्मक, विचारात्मक कौशल) की जानकारी प्रदान की गई कार्यशाला का शुभारम्भ प्रबंध निदेशक अजययादव जी ने किया इसमें ग़ाज़ीपुर  जनपद के सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विधलाय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया l सीबीएसई बोर्ड के प्रतिनिधि श्रीमती राजश्री मिश्रा  एवं डॉo रंजन रॉय ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को समूहों में विभाजित करके अलग अलग गतिविधियों के माध्यम से कुशल कक्षा प्रबंधन के गुण सिखाए इस दौरान व्यापारिक कार्य  प्रणाली व्यापारिक दृष्टिकोण एवं कैसे कक्षा में विषयों को मनोरंजक तरीक़े से पढ़ने की विधि एवं  तरीक़ों  की जानकारी प्रदान की गई , विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश मिश्रा ने  बताया  कि बच्चों का सर्वांगीण विकास तभी संभव  है  जब शिक्षक अपने  विषयों को मनोरंजक बनकर छात्र छात्राओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करे एवं बदलते परिवेश  में खेल खेल में बच्चों को तकनीकी के माध्यम से शिक्षा की जानकारी प्रदान करे। कार्यशाला में विमल कुशवाहा , राजकुमार , प्रियंका कुशवाहा , मनोज राम , दीपक कुमार , रवि कुशवाहा , सत्यप्रकाश पांडेय आदि सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे l


Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?