जय भारत इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मैं योगा करते डायरेक्टर जनार्दन जयसवाल

By: Tanveer
Jun 21, 2023
123



गाजीपुर: जय भारत इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मैं योगा डायरेक्टर जनार्दन जयसवाल द्वारा कराया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं वह माता-पिता सम्मिलित हुए उन्होंने बताया कि योग करने से शरीर चुस्त-दुरुस्त और स्वास्थ रहता है योग हिंदू मुस्लिम छोटे, बड़े  लड़का, लड़की बड़े बुजुर्ग सभी को करना चाहिए योग करने से बहुत सारे  बीमारियां से निजात पाया जाता है आजकल दौर में सबसे ज्यादा हाट अटैक के मरीज योगा करने से सलतापूर्वक इलाज संभव  किया जा गया है उन्होंने बताया आज महिला कॉलेज आमघाट विशेश्वरगंज लंका कचहरी होती हुए योगा की जागरूक रैली निकाली गई हमारे यहां योगा टीचर ट्रेनिंग सेंटर द्वारा प्रशिक्षण किया जाता है और सभी तरह के शिक्षा यहां पर एक छतरी के नीचे कराई जाती है जिसमें दूरदराज से आए हुए बच्चों को निशुल्क हॉस्टल की भी सुविधा दी जाती है इस अवसर पर सभी योगा टीचर ट्रेनिंग के शिक्षक गण और छात्र उपस्थित थे


Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?