जनसंघ संस्थापक डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 70 वें बलिदान दिवस पर किया गया गोष्ठी आयोजन

By: Sivprkash Pandey
Jun 23, 2023
296

गाजीपुर : जनसंघ संस्थापक डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 70 वें  बलिदान दिवस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के सभाकक्ष में सरोजेश सिंह की अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को अगस्त 1947 में स्वतंत्र भारत के प्रथम मंत्रिमंडल में एक गैर-कांग्रेसी मंत्री के रूप में  वित्त मंत्रालय का काम पं जवाहर लाल नेहरू के मंत्री मंडल में दिया गया।उनकी राष्ट्र के प्रति सोच और सपनों का परिचायक यह रहा कि उनके विचार धारा के विरूद्ध सरकार में भी उन्होंने चितरंजन में रेल इंजन का कारखाना, विशाखापट्टनम में जहाज बनाने का कारखाना एवं बिहार में खाद का कारखाने स्थापित करवाए। उनके सहयोग से ही हैदराबाद निजाम को भारत में विलीन होना पड़ा। उन्होंने कहा कि मात्र तीन वर्ष बाद ही 1950 में नेहरू सरकार कि तुष्टिकरण नितियों से खिन्न  डॉ. मुखर्जी के मन को गहरा आघात लगा। उनसे यह देखा न गया और भारत सरकार की अहिंसावादी नीति के फलस्वरूप मंत्रिमंडल से त्यागपत्र देकर संसद में विरोधी पक्ष की भूमिका का निर्वाह करने लगे। एक ही देश में दो झंडे और दो निशान  उनको स्वीकार नहीं थे। अतः कश्मीर का भारत में विलय के लिए डॉ. मुखर्जी ने प्रयत्न प्रारंभ कर दिए। इसके लिए उन्होंने जम्मू में  आंदोलन छेड़ दिया।

लोकसभा संयोजक कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि नेहरू मंत्रिमंडल को लात मारकर डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू कश्मीर कि स्वतंत्रता के लिए पुरी तरह समर्पित होकर लग गये।और अटलबिहारी वाजपेयी (तत्कालीन विदेश मंत्री), वैद्य गुरुदत्त, डॉ. बर्मन और टेकचंद आदि को लेकर आपने 8 मई 1953 को जम्मू के लिए कूच किया। सीमा प्रवेश के बाद उनको जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। 40 दिन तक डॉ. मुखर्जी जेल में बंद रहे और 23 जून 1953 को जेल में उनकी रहस्यमय ढंग से मृत्यु हो गई।और इस बलिदान के सपनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने पुरा किया और आज जम्मू कश्मीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा के नेतृत्व में लगातार विकास की ओर खुशहाली के साथ अग्रसर है।अध्यक्ष सरोजेश सिंह ने सबका धन्यवाद आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।संचालन प्रवीण सिंह ने किया। इस अवसर पर ओमप्रकाश राय, दयाशंकर पांडेय,पारस नाथ राय, सुनील सिंह, अच्छेलाल गुप्ता, भाजपा मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, सुरेश बिंद, अभय सिंह, शशि प्रकाश सिंह, गोपाल राय, मन्नू राजभर , रामलाल सिंह, राजेश चौहान, शशिभूषण सिंह आदि ने श्रद्धांजलि दी।

मनिहारी  डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस को भारतीय जनता पार्टी ने बूथ स्तर पर मनाया। जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने मण्डल मनिहारी प्रथम के मुबारकपुर कुदुरतुल्ला तथा पूर्व क्षेत्रीय कार्य समित सदस्य श्री खरभू सिंह चौहान के आवास पर मानवता के उपासक, सिद्धान्तवादी राजनीतिज्ञ, महान शिक्षाविद्, प्रखर राष्ट्रवादी एवं भारतीय जनसंघ के संस्थापक, राष्ट्र की एकता और अखण्डता के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित करने वाले परम श्रद्धेय डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी  के बलिदान दिवस पर बुथ समितिय़ो के साथ उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया।

कार्यक्रम में पूर्व श्रम कल्याण परिषद सदस्य उत्तर प्रदेश सरकार डा मुराहू राजभर, मण्डल अध्यक्ष हँसराज राजभर,मण्डल उपाध्यक्ष जितेन्द्र पाल,मीडिया प्रभारी राकेश सिंह कुशवाहा ,शक्तिकेंद्र संयोजक मनिकराज चौबे, जय प्रकाश बिन्द, संंगम मोदनवाल, शैलेन्द्र शिल्पकार,अजय गुप्ता, बुथ अध्यक्ष पंचदेव चौहान ,अवधेश चौहान, श्यामलाल राजभर, रामलाल कश्यप, विशाल कुशवाहा अन्य सम्मानित जनों ने साथ श्रद्धां सुमन अर्पित किया ।

गाजीपुर सदर मंडल पश्चिमी में भाजपा मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा की उपस्थिति में बुथ अध्यक्ष सुनील मिश्रा और बुथ समिति सदस्यों ने डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी।

गाजीपुर सदर विधानसभा के सदर पश्चिमी मंडल के शक्ति केंद्र तलवल के सभी बूथों पर लोकसभा विस्तारक रविप्रकाश जी के उपस्थिति में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भारतीय जनता पार्टी के बूथ के कार्यकर्ताओं ने बलिदान दिवस का कार्यक्रम मनाया।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?