अपराधियों के हौसले बुलंद खुलेआम लेकर घूम रहे तलवार और तमंचा जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

By: Sivprkash Pandey
Jun 30, 2023
235

गाजीपुर : जनपद के जंगीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पहेतिया उर्फ सरोली मैं अपराधियों के हौसले बुलंद लगातार दे रहे घटनाओं को अंजाम महज कुछ दिनों पहले पहेतिया चट्टी पर एक युवक तौहीद आलम पुत्र महफूज आलम को पहेतिया मार्केट में भय व्याप्त करने के चक्कर में बहुत बेरहमी व धारदार हथियार से किया था हमला  निखिल,और प्रमोद यादव पुत्र रामकिरित यादव उनके साथियों ने किया था हमला और मारकर किया लहूलुहान, पहेतिपा उर्फ सरोली के लोगों में भय व्याप्त करने के लिए इंस्टाग्राम पर खुलेआम तमंचा व तलवार दिखाते हुए वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल आपको बताते चलें कि कुछ दिन पहले बिरनो थाना क्षेत्र अंतर्गत चिलार ग्राम सभा में बारात के दौरान चाकूबाजी का भी इन लोगों का मामला आया था सामने वही दूसरी तरफ विगत 1 साल पहले एक असहाय ब्राह्मण इंद्रसेन उपाध्याय को टावर में घुसकर बेरहमी से पीटने का आया था मामला हिना इन लोगों के डर से सरोली के लोग हैं भयभीत।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?