ग्रामीण पत्रकार एसोसिएसन का मनाया गया स्थापना दिवस ।

By: Shakir Ansari
Aug 10, 2023
127

चंदौली : ग्रामीण पत्रकार एसोसिएसन चंदौली   की एक आवश्यक बैठक की गई  जिसमे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की स्थापना दिवस मनाया गया । आज ही के दिन दिनाक 8/8/1982 को स्व० बाबू बालेश्वर लाल जी के द्वारा ग्रा प ऐ की नीव रखी गई थी। जो तब से लेकर आज तक पत्रकार हीतो की आवाज बुलंद करते हुए पत्रकारों की लड़ाई लड़ने के लिए सदैव तात्पर्य रहती है । आज पी डी डी यू नगर तहसील इकाई की टीम ने संस्था का स्थापना दिवस मनाया जिसमे संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया इस मौके पर जिला अध्यक्ष आनंद सिंह , तहसील अध्यक्ष पी डी डी यू नगर अमरेंद्र कुमार सिंह नगर अध्यक्ष शाकिर अंसारी सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य  लाडू सिंह, अखिलेश तिवारी, तलवार सिंह,मनमोहन कुमार, आरिफ, आफताब आलम, गोविंद मल गुप्ता, राहुल सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह, संता सिंह, शाकिर अंसारी आदि लोग उपस्थित रहें।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?