To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
यूरिनल में गंदगी, शौचालय में लटक रहे ताले से यात्रियों को होती परेशानी
रोडवेज बसों का किराया तो बढ़ाया लेकिन सुविधाएं अभी तक नहीं बढ़ीं
गाजीपुर : लाखों रूपये की लागत से गाजीपुर रोडवेज बस स्टैंड में बनाए गए शौचालय के बाहर ताला लटक रहा है। यूरिनल में गंदगी होने और शौचालय में लटक रहे ताले के चलते यात्रियों को काफी परेशानी होती है। यात्रियों का कहना है कि किराया तो बीते चार माह पहले ही बढ़ा दिया गया, लेकिन सुविधाएं अभी तक नहीं बढ़ी हैं।
गाजीपुर डिपो में कुल 64 बसे हैं। ये बसें विभिन्न मार्गों पर संचालित की जाती हैं। जौनपुर, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ, मिर्जापुर, बलिया आदि कई जगहों के यात्री आते रहते हैं। यूरिनल में गंदगी व शौचालय में लटक रहे ताले के चलते यात्रियों को काफी परेशानी होती है। जबकि यहां से जौनपुर, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ, मिर्जापुर, बलिया आदि कई जगहों के यात्री आते रहते हैं। हरिहरपुर निवासी विनित मिश्रा ने बताया कि हम रोडवेज बस से वाराणसी जा रहे हैं, लेकिन हमारा पेट खराब हो गया है। हमें शौच के लिए बाहर जाना पड़ा। उन्होंने बताया कि शौचालय में ताला लटका पड़ा था। मजबूरी में बाहर जा निकलकर जाना पड़ा। वहीं रोडवेज बस से उतरे रामजी ने कहा कि यहां का सार्वजनिक शौचालय यहां नहीं है। यहां का यूरिनल भी बहुत गंदा रहता है। जिम्मेदार अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। यह जनपद कई अन्य जनपदों को जोड़ता है और यहां से प्रतिदिन सैकड़ों यात्रियों का आना-जाना होता रहता है। इस जिले करे कई मायने में जाना जाता है, बावजूद इसके यहां के रोडवेज की दशा बद से बदतर बनी है। शौचालय तक की कोई व्यवस्था नहीं है। बाहर से आने जाने वाले यात्री खुले में लघुशंका व शौच करने के लिए विवश होते हैं। वाराणसी के लिए जा रहे संतोष तिवारी ने बताया कि रोडवेज बसों का किराया तो बढ़ाया लेकिन सुविधाएं अभी तक नहीं बढाई गई। बस अड्डा परिसर में सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था नही होने से यात्रियों को काफी परेशानी होती रहती है। प्रेमनाथ ने बताया कि इस विषय में कई बार यहां के अधिकारियों को बताया गया, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं होती है। सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक बीके पांडेय ने बताया कि सार्वजनिक शौचालय बनाने के लिए नगर पालिका को कई बार लेटर भेजा गया है। पालिका के अधिकारियों से बात की गई है, जब प्रस्ताव पास हो जायेगा, तो यहां बन जायेगा।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers