To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
0 पहली बार इस तकनीक का सड़कों को बनाने में हो रहा है इस्तेमाल
0 प्रथम चरण में 138 करोड़ से 131 किलोमीटर की सड़क बनाने का प्रस्ताव है पास
0 ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को मिला है काम , अभी एक मार्ग पर ही शुरू हुआ है कार्य
गाजीपुर : जिले में पहली बार सड़कों को बनाने में फुल डेप्थ रेक्लेमेशन (एफडीआर) तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग इलाकों की 19 सड़कों का चयन किया जाएगा। 138.95 करोड़ रुपये से इन सड़कों का निर्माण कार्य कराया जाएगा। इस कार्य को कराने की जिम्मेदारी ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के पास है।
प्रदेश सरकार पुरानी ग्रामीण सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए इस तकनीक का प्रयोग कर रही है। इसमें सड़क की आयु भी अधिक होती है और यह पर्यावरण के अनुकूल भी है। इस योजना के तहत जिले में कुल 19 सड़कों का निर्माण किया जाना है। इस तकनीक में सड़क में पुरानी गिट्टी को ही खोदकर उसमें केमिकल व सीमेंट मिलाकर सड़क बनाई जा रही है। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की सहायक अधिशासी अभियंता आकांक्षा सिंह ने बताया कि पहले चरण में जिले में कुल 131.66 किलोमीटर की 19 सड़कों को बनाने में एफडीआर तकनीक का इस्तेमाल होना है। इस सड़क को बनाने में 138.95 करोड़ की लागत आएगी। इस पद्धति से सड़क निर्माण करने वाली मशीन की उपलब्धता कम होने से अभी एक जगह पर निर्माण शुरू हो सका है।
क्या है एफडीआर तकनीक
एफडीआर तकनीक से पुरानी रोड का उच्चीकरण किया जाता है। इसमें पुरानी रोड की गिट्टी समेत अन्य चीजों का ही इस्तेमाल किया जाता है। सड़क को जापान और नीदरलैंड की मशीन से सीमेंट और एडिटिव (ऐसा रसायन जो सीमेंट और मिट्टी को जोड़ देता है) को मिक्स करके बनाया जाता है। इसके बाद एक लेयर जियो फ्रैब्रिक की बिछाई जाती है। ऐसे में नीचे सीमेंटेड रोड पर जो क्रैक आते हैं, उसका असर ऊपर नहीं दिखता है। इस सड़क की लाइफ करीब दस साल होती है।
मार्ग
सैदपुर से देवचंदपुर, हरदासपुर से गडार , दिलदारनगर पलिया से ताजपुर कुर्रा,दिलदारनगर खजुरी अंरगी ,महराजगंज रेलवे क्रसिंग से सकरा आदर्श गांव ,राहीपुर जाहीपुर से उड़ासनपुर रोड,रायपुर से जाही रोड,कुसुम्ही कला से मदनहीं भटौली चोचकपुर रोड,बिरनो रजवाहा से 9.50 किमी तक,गौसपुर हरिहरपुर सरायगोकुल रोड,रेतवीपुर से तिलवा रोड,जमानिया दिलदारनगर से उतरौली कैनाल पटरी लिंक रोड,सादात प्यारेपुर मिर्जापुर रोड,गोडउर से सोनवानी रोड,कनेरी गौरा इकरा रोड,भांवरकोल से अवथहीं रोड,वीरपुर गांव से पलिया लोहारपुर सलारपुर रोड,बोगना रायपुर से गोपालपुर बिरनो रोड,कोदई डोडसर से घरिहा रोड।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers