To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर :अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) की अध्यक्षता में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति गाजीपुर उपस्थिति में बैठक आहूत की गयी। बैठक में गाजीपुर जनपद के 20 उद्यीमान खिलाड़ियों को इक्यूमेन्ट/डेस/खेल किट/पोषण आहार के साहयता हेतु रू0-10,000/- से पुरस्कृत किया जाना है। उक्त बैठक में सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि वह खिलाड़ी इसके लिए पात्र होगा जो खिलाड़ी किसी मान्यता प्राप्त खेल संघ से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एवं राष्ट्रीय स्कूलीय प्रतियोगिता में विगत 02 वर्ष में प्रतिभाग किया हो। यह धनराशि एक खेल में केवल 03 खिलाड़ियों को ही देय होगी, खिलाड़ी जनपद गाजीपुर का मुल निवासी हो तथा उ0प्र0 टीम से प्रतिनिधित्व किया हो, इसमें वही खिलाड़ी आवेदन करेगा जिनको एकलब्य क्रीड़ा कोष या अन्य किसी स्रोत्र से सहायता न मिली हो। पात्र खिलाड़ियों के चयन हेतु श्री निशान्त उपाध्याय डिप्टी कलेक्टर/दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी गाजीपुर की अध्यक्षता में कमेटी का गटन किया गया।
अरविन्द यादव क्रीड़ा अधिकारी गाजीपुर, एवं अमित राय सचिव जिला ओलम्पिक संघ गाजीपुर को सदस्य नामित किया गया है। उक्त बैठक में रामनगीना यादव समाज कल्याण अधिकारी गाजीपुर, प्रवीण कुमार मौर्या उपायुक्त उद्योग विभाग गाजीपुर, सर्वदेव सिंह यादव, सुश्री नम्रता सिंह क्षेत्रीय वन अधिकारी गाजीपुर, सुभाष चन्द्र प्रसाद नेहरू युवा केन्द्र गाजीपुर, निलेश कुमार चौधरी जिला बेसिक शिक्षा विभाग अधिकारी गाजीपुर, अमरनाथ कुशवाहा पुलिस विभाग गाजीपुर, राकेश कुमार जिला सूचना अधिकारी गाजीपुर, अकरम अहमद सचिव जिला कबड्डी संघ गाजीपुर, कमलेश यादव राष्ट्रीय खिलाड़ी कुश्ती गाजीपुर, अश्विनी राय व्यायाम प्रशिक्षक शिक्षा विभाग गाजीपुर, राधेश्याम खो-खो।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers