To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
आयोजन समिति की ओर से 29 व 30 अक्तूबर की तिथि की गई है निर्धारित ,आयोजन में मशहूर शायरों की होगी शिरकत
गाजीपुर : धावा शरीफ में उर्स फखरूल मशायख व ऑल इण्डिया नातिया मुशायरे का आयोजन 29 व 30 अक्तूबर को फखरे मिल्लत सैय्यद जफर इकबाल की मौजूदगी में आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर तैयारी शुरू हो गयी है। इसके तहत 29 अक्टूबर को शाम 4:00 बजे दरगाह शरीफ पर झंडा रोहण करते हुए सलामी पेश की जाएगी। इसके बाद सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।
सैय्यद जफर इकबाल ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है। इसमें डा. तारिक सईद अलीगढ़ी, डा. गुलाब यहिया दिल्ली, डा. मो. अहमद दिल्ली, डा. अजहरूल कादरी बिहार, डा. अफजल मिस्बाही वाराणसी, डा. मन्नान रजा उत्तराखण्ड सहित आदि वक्ता विचार व्यक्त करेंगे। यह सेमिनार अहिमे अहले बायत के जीवन व उनकी उपलब्धियों पर केन्द्रीत होगा। कार्यक्रम में जयरीन के साथ साथ पूरे हिन्दूस्तान व विश्व में अमन चैन, भाईचारे और मुल्क की तरक्की के लिए दुआ कि जायेगी। इसके बाद लंगर में हजारों लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की जाएगी। वहीं 30 अक्तूबर शाम 5:30 बजे चादर पोशी की जायेगी। इसके बाद जायरीन व अवाम के लिए खूसूसी दुआ कि जायेगी। उसके बाद रात 9:30 बजे से आल इण्डिया मुशायरे का आयोजन किया जायेगा। जिसमें देश के मशहूर शायर शकील आरफी फर्रुखाबादी, जैनुल आबदीन कानपुर, एहसान शाकिर आजमगढ़, अब्दुल वाहिद मालेगांवी, अजहर प्रतापगढ़ी सहित आदि मौजूद रहेंगे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers