To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
नवी मुंबई : नवी मुंबई पोलीस आयुक्तालय परिसर में रात के समय सड़क पर बड़े पैमाने में भारी गाड़िया/ वाहने पार्किंग किया जाता है। न्हावशेवा पोलीस थाने परिसर में वाहनों से बैटरी चोरी, घरों में चोरी, ट्रांसफार्मरों से वायडींग कॉपर वायर, तेल चोरी आदि चोरी की घटना बढ़ते जा रहा था। इन सभी बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाना व आरोपियों को पकड़ कर कार्यवाई करने का आदेश मा. पोलीस आयुक्त श्री.मिलिंद भारंबे, मा. पोलीस उपायुक्त परिक्षेत्र-2 पनवेल के श्री.पंकज डहाने व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने दिया। न्हावशेवा पोलीस थाने में दिनांक ०५/ ०१/ २०२३ से दिनांक २३/ ०१/ २०२३ तक सुबह ११.३० बजे के आसपास जवाहरलाल नेहरू पोर्ट अथॉरिटी के वित्त विभाग के कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज़ जे.एन.पी.टी. टाउनशिप के सेक्टर-३ के बिल्डिंग क्र. ए १८, प्लॉट नं.५, ६, ७ और ८ व बिल्डिंग क्र.ए १६ के प्लॉट नं.९, ११, १२ में रखें हुवा था किसी अज्ञात व्यक्ति ने घरों का ताला तोड़कर चोरी को अंजाम दिया गया। जिसमे बड़े पैमाने में सरकारी कगजपत्र व दस्तावेज़ मौजूद थे जो की चोरी हो गए। इस संदर्भ में श्री.गणेश बालाराम पाटिल ने शिकायत न्हावाशेवा पोलीस थाने में दर्ज कराया जिसका गु.रजि.नं. ५२/ २०२३ भा.द.वि. कलम ४५४, ४५७, ३८०, ४११, ३४ दर्ज दिनांक २८/ ०२/ २०२३ को दोपहर १५:१३ को दर्ज किया गया। इस मामले में न्हावाशेवा पोलीस थाने के वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक श्री. संजीव धुमाल जी व उनकी पूरी टीम ने काफी मेहनत व अथक प्रयासों के बाद उन्हें सफलता प्राप्त हुई। इस मामले में न्हावाशेवा पोलीस ने अपने गुप्त सूचना के आधार पर संदिग्ध आरोपी १.) मैनुद्दीन इलियास खान, उम्र ३५ वर्ष, २.) छोटू रामतीरथ केवट, उम्र ३९ वर्ष, दोनो ही आरोपी उत्तरप्रदेश राज्य के सिद्धार्थ नगर जिले से है। इस प्रकार के न्हावाशेवा पोलीस थाने में ७ अन्य मामले दर्ज है। पोलीस ने आरोपियों के पास से अलग अलग चोरी में इस्तेमाल किया गया वाहन और ३,५०,०००/- रू तक का चोरी किया गया माल जप्त किया है। न्हावा शेवा पोलीस ने इस आरोपियों को ०६/ १२/ २०२३ को ०१:५२ बजे गिरफ्तार किया। यह पूरा मिशन मा. पोलीस आयुक्त श्री. मिलिंद भारंबे, अतिरिक्त पोलीस आयुक्त (अपराध) श्री. दीपक सकोरे, मा. पोलीस उपायुक्त परिक्षेत्र-2 पनवेल श्री. पंकज डहाने, और सहा. पोलीस आयुक्त, पोर्ट डिवीजन श्री.धनाजी क्षीरसागर जी के नेतृत्व में मा. वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक श्री.संजीव धुमाल व उनकी पूरी टीम द्वारा किया गया। फिलहाल पोलीस आगे की जांच कर रही है।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers