राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में रिया वर्मा का कास्य पदक पर कब्जा

By: Shakir Ansari
Jun 06, 2024
90

चंदौली : 1 जून से 3 जून तक आयोजित  तृतीय राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता ग़ाज़ियाबाद के एस जी पब्लिक स्कूल में हुआ था जिसमे विभिन्न भार वर्ग में खिलाड़ी प्रतिभाग किये थे उसी में जूनियर बालिका भार वर्ग में अंडर 42 किलो में मैच मथुरा, सिद्धार्थनगर ,आगरा , से जीतते हुए  ग़ाज़ियाबाद से सेमीफाइनल मैच में शिकस्त खाना पड़ा जिसमे चंदौली को प्रतिभाग करते हुए कास्य पदक प्राप्त करना हुआ अकादमी वापस आने पर चंदौली ताइक्वांडो एसोसिएशन के संयोजक /कोच दिलीप कुमार गुप्ता खिलाड़ी को मिठाई खिला कर स्वागत किया और उनको बधाई दिया कि थोड़ी और अच्छे से अभ्यास कीजिये ताकि अगली बार गोल्ड हासिल कर सके और जिले के साथ साथ राज्य का नाम रोशन करें।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?