*खाद समाप्ति की ओर बढ़े, इससे पहले जरूर कर लें डिमांड* जिलाधिकारी

By: Shakir Ansari
Aug 02, 2024
58

*जनपद के सभी सहकारी समितियों पर खाद की पर्याप्त व्यवस्था हो सुनिश्चित*


*खाद समाप्ति की ओर बढ़े, इससे पहले जरूर कर लें डिमांड* जिलाधिकारी 


*किसानों के उपलब्धता अनुसार भरपूर मात्रा में यूरिया/डीएपी खाद रखें उपलब्ध, लापरवाही बरतने वाले सचिव के खिलाफ तत्काल सुनिश्चित होगी कार्यवाही* 


*खाद की कालाबाजारी करने वाले के खिलाफ, जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, कहा-अवैध भण्डार और ओवर रेटिंग पर अफसर करें कार्यवाही* 


*खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए अभियान चलाकर हो छापेमारी*  


*चंदौली/दिनांक 02 अगस्त, 2024(सू0 वि0)* 


जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में जनपद के उर्वरक उपलब्धता वितरण एवं निकट भविष्य में फास्फेटिक एवं यूरिया उर्वरक की मांग की दृष्टिगत समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।


जिलाधिकारी द्वारा सभी उर्वरक से संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी स्तर से किसानों को उर्वरक उपलब्धता में कोई समस्या उत्पन्न नहीं होनी चाहिए अन्यथा की स्थिति में संबंधित की जिम्मेदारी तय की जाएगी। जनपद में 01 अगस्त 2024 को यूरिया की 1000 MT की एक रैक आ चुकी है  दिनांक 04 अगस्त 2024 से पहले 1760 MT डीएपी की रेट आने की संभावना है जिसमें उर्वरक की मांग की प्रतिपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। 


जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिले में उपस्थित थोक व फुटकर विक्रेताओं की उर्वरक परीक्षक द्वारा लगातार छापेमारी उर्वरक की उपलब्धता व कालाबाजारी को रोकने के लिए लगातार क्षेत्र में भ्रमण करते रहें। इससे किसानों को उर्वरक संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।


*किसानों से अधिक मूल्य लिए जाने पर होगी कार्यवाही*


जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि इस बात पर ध्यान जरूर दे कि कही भी किसी केंद्र पर किसानों से निर्धारित मूल्य से अधिक पैसा तो नहीं लिया जा रहा है या खाद की उपलब्धता हो और किसानों को न दी जा रही है। यदि ऐसा कुछ कहीं पाया गया तो जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई तय होगी।


बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त० रा० अभय कुमार पांडेय, उपजिलाधिकारी सदर हर्षिका सिंह, जिला कृषि अधिकारी, ए आर कोऑपरेटिव, साधन सहकारी समितियों के सचिव एवं खाद विक्रेता उपस्थित रहे।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?