बहुउद्देशीय मत्स्यजीवी सहकारी समितियों के गठन हेतु ऑनलाइन पोर्टल से कर सकते है लाभार्थी आवेदन

By: Tanveer
Oct 06, 2024
44

गाजीपुर : मत्स्यजीवी सहकारी समिति के गठन हेतु प्रदेश सरकार ने मछुआ समुदाय के आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान के लिए महत्वपूर्ण पहलां की है। मत्स्य विभाग ने बहुउद्देशीय नई मत्स्य जीवी सहकारी समितियों के गठन के लिये ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत है। इस पोर्टल से मछुआरों/मछुआ समुदाय को सहकारी समितियों में शामिल होने से रोजगार के नये अवसर प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। जिला मत्स्य अधिकारी सपना पूरी ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति के गठन के लिए जनसामान्य से ऑफलाइन एवं ऑनलाइन आवेदन विभागीय पोर्टलhttps//fisheries.up.gov.in  पर मांगे जा रहे हैं। समिति गठन हेतु विस्तृत विवरण विभागीय पोर्टल वेवसाइट पर देखा जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि समिति गठन के लिये न्यूनतम 27 सदस्यों का होना अनिवार्य है। वह प्रत्येक सदस्य समिति के कार्यक्षेत्र में रहता हो। एक परिवार से एक ही सदस्य को समिति में शामिल किया जायेगा। ये सदस्य मछली पकड़ने व पालने एवं विपणन के कार्य को करता हो। समिति हेतु आवेदन करने वाले सदस्यों के आधार कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र होना अनिवार्य है। 



Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?