शिवाजी नगर में डेढ़ साल की बच्ची की शव मिलने से फैली सनसनी कल शाम से घर से लपटा

By: rajaram
Oct 26, 2024
492


मुंबई : गोवंडी शिवाजीनगर प्लॉट न 6 में गली मे डेढ़ साल की बच्ची शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी गई है । 

आप को बता दे कि प्लॉट न 5 में रहने वाली डेढ़ साल की बच्ची घर से बाहर निकली चली गई । घर के बाहर जाने से बच्ची की मां और घर वाले ने घर के आस पास खोजबीन किया लेकिन बच्ची नहीं मिलने पर घर वाले ने शिवाजीनगर पुलिस थाने में लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करा कर पूरी रात तलाश शुरू करने के बाद सुबह करीब 11 बजे प्लॉट न 6 के पीछे गली में बच्ची का शव मिला जिसकी सूचना पुलिस को दिया गया सूचना पाते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची कर देखा तो बच्ची के सबके होश उड़ गए । पुलिस आधिकारियों ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजवाड़ी भेज कर मामले की जांच में जुट गई है। मौके पर फॉरेसिक टीम मौजूद है। 


rajaram

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?