टेनिस बाल सर्किल क्रिकेट लीग 2024 के लिए ट्रायल सम्पन्न

By: Shakir Ansari
Nov 27, 2024
54

चंदौली।  टेनिस बाल सर्किल क्रिकेट लीग के चन्दौली जिले के अलावा वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, सोनभद्र, भदोही, मिर्जापुर, मध्य प्रदेश, इत्यादि।। ट्रायल टारगेट क्रिकेट एकेडमी  ग्राउंड मानस नगर मुगल सराय में सम्पन्न हुआ। उभरते हुए लगभग 150 क्रिकेटर ने ट्रायल दिया ट्रायल के पहले मुख्य अतिथि डीडीयू नगर क्षेत्राधिकारी आशुतोष  ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर ट्रायल का शुभारंभ किया उन्होंने कहा कि भारत में प्रतिभा की कमी नहीं है बस उन्हें उभरने का मौका देना चाहिए टेनिस बाल क्रिकेट सर्किल लीग टेनिस बाल क्रिकेटरों को संजीवनी की तरह काम करेगी। इस मौके पर अध्यक्ष हरिश्चंद्र भारती,  मनोज कुमार, सचिव हरिहर प्रसाद, मोहसिन खान, रोहित कुमार, अभिषेक चंदन, मौजूद थे। चयनकर्ता के रूप में शौजब हुसैन, गौरव कुमार, नमन, और मुख्य रूप से अमन श्रीवास्तव  आदि मौजूद रहे।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?