चंदौली प्रेस क्लब की ज़िला कार्यकारिणी का हुआ गठन

By: Shakir Ansari
Jun 01, 2025
75

जनपद चंदौली के मुगलसराय स्थित एक  होटल मे रविवार की दोपहर चंदौली प्रेस क्लब एक बैठक आहूत की गई। जिसमें संगठन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर वार्ता हुई तदुपरांत निर्णय लिया गया कि रविवार को ही ,चंदौली प्रेस क्लब की कोर कमेटी द्वारा जिला  कार्य समिति का गठन कर ,चकिया तहसील कमेटी का भी गठन किया गया। जिसमें जनपद चंदौली के लिए जिला अध्यक्ष के रूप में हरिशंकर सिंह मुन्ना उपाध्यक्ष निजाम बाबू परीक्षित उपाध्याय राकेश दुबे एवं महामंत्री के लिए असद इकबाल का चयन किया गया । वहीं कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी रंधा सिंह के हाथों दी गई । चंदौली प्रेस क्लब के मीडिया प्रभारी के लिए सुनील यादव का चयन किया गया । डीके जायसवाल को संगठन मंत्री की जिम्मेदारी दी गई । जिला कार्यकारिणी सदस्य के लिए एखलाक़ अहमद संजना सिंह राजकमल प्रजापति अनिल उपाध्याय संदीप कुमार पन्ना लाल मिश्रा चयनित किए गए। इसके अलावा चकिया तहसील का भी गठन किया गया जिसके अध्यक्ष के लिए अनिल उपाध्याय उपाध्यक्ष तारकेश्वर पांडे महामंत्री पीयूष मिश्रा मीडिया प्रभारी अभिषेक उपाध्याय को चयनित किया गया  । चंदौली प्रेस क्लब की बैठक में तमाम बिंदुओं पर मौजूद सदस्यों ने गहनता से विचार विमर्श के बाद अपना एजेंडा तय किया। जिसमें मुख्य रूप से संगठन के विस्तार पर चर्चा की गई । अभी तय हुआ कि चंदौली प्रेस क्लब की सदस्यता अभियान को तेजी से चलाया जाएगा ताकि तमाम पत्रकारों को क्लब के लिए जोड़ा जा सके । बैठक को सम बोधित करते हुए संस्थापक अध्यक्ष रामअवतार तिवारी ने कहा की  निकट भविष्य में चंदौली प्रेस क्लब की तरफ से एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । ,कार्यक्रम में और  चंचल सिसिंह शाकिर अंसारी सुरज सिंह अनिल द्विवेदी बलवंत यादव हरिश्चंद्र पाल अमरेश कुमार पांडे ,विनय बाबू आदि लोग मौजूद रहे ।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?