मुगलसराय पुलिस टीम ने चोरी के 300 मीटर 11 KV भूमिगत बिजली केबल (तार) बरामद करते हुए 03 अंतर्राज्यीय चोर को किया गया गिरफ्तार

By: Shakir Ansari
Jun 08, 2025
40

मुगलसराय पुलिस टीम ने चोरी के 300 मीटर 11 KV भूमिगत बिजली केबल (तार) बरामद करते हुए 03 अंतर्राज्यीय चोर को किया गया गिरफ्तार

बरामद कुल भूमिगत बिजली केबल (तार) की अनुमानित क़ीमत -04 लाख सत्तर हजार रुपए

अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी पीयूष मोर्डिया, पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी वैभव कृष्ण द्वारा दिए गये निर्देशों के क्रम में व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में जनपद में हो रही चोरी की घटनाओं पर रोकथाम व चोरी की घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान  में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर राजीव सिसोदिया के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय गगनराज सिंह मय हमराह को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग सम्बन्धित भूमिगत बिजली केबल (तार) जिसको कुछ चोर ले जाकर औद्योगिक नगर क्षेत्र के ताहिरपुर गांव में रखे है।   

       इस सूचना पर थाना मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा औद्योगिक नगर क्षेत्र के ताहिरपुर गांव से एक स्थान पर रखे हुए भूमिगत बिजली केबल(तार) ,एक सफेद रंग की स्कार्पियो को बरामद करते हुए 03 शातिर अन्तर्राज्यीय अभियुक्तो को गिरफ्तार गिया गया।



 पुछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया की यह भूमिगत बिजली केबल(तार) जिसको हम लोग गणपति अपार्टमेंट के सामने ग्राम कटेसर से दिनांक 24.05.2025 को रात्रि करीब 11.00 से 12.00 बजे के बीच ठेकेदार बनकर 01 किलोमीटर का तार चोरी किए थे। जिसकी अनुमानित कीमत 14 लाख रुपए है। जिसको हमने फर्जी बिल्टी के आधार पर बिहार बेचना चाहते थे। 

     जिसमें से 700 मीटर का ऑर्डर मिला था तो जिसे हम लोगो ने 700 मीटर चोरी के तार को बिहार ले जाकर बेच चुके है


*गिरफ्तार अभियुक्त -*

1.नवीन कुमार शर्मा उर्फ प्रकाश उम्र करीब 36 वर्ष पुत्र रघुनाथ शर्मा निवासी ग्राम रीठ थाना एकमा जिला सारण बिहार।

2.राजू कुमार उम्र करीब 44 वर्ष पुत्र विंदा चौधरी निवासी ग्राम घोसौत थाना सिवाई पट्टी जिला मुजफ्फरपुर बिहार।

3.मोहित कुमार राम उम्र करीब 24 वर्ष पुत्र जनक राम निवासी ग्राम छितरौलिया थाना एकमा जिला सारण बिहार। 



*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मुगलसराय-*

1.प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह, उ0नि0 अभिषेक शुक्ला चौकी प्रभारी जलीलपुर,

उ0नि0 मनोज तिवारी चौकी प्रभारी कस्बा, हे0का अरविंद यादव, हे0 कास्टेबल अतुल कुमार सिंह, प्रमोद सिंह, हे0का गौरव सिंह, का0 विवेक यादव, का0 बंटी सिंह,हे0 का0 मन्टू कुमार सिह सर्विलांस


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?