कोतवाली पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन, होटल, रेस्टोरेंट, व कैफे इत्यादि में चलाया गया चेकिंग अभियान*

By: Shakir Ansari
Jun 08, 2025
38

*पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर द्वारा रेलवे स्टेशन, होटल, रेस्टोरेंट, व कैफे इत्यादि में चलाया गया चेकिंग अभियान*


चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जांच अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर के कुशल पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर राजीव सिसोदिया*के नेतृत्व में थाना मुगलसराय व थाना अलीनगर पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 08.06.2025 को थाना मुगलसराय क्षेत्र अन्तर्गत रेलवे स्टेशन, होटल, रेस्टोरेंट, कैफे धर्मशाला, गेस्ट हाउस इत्यादि में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान।

क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के द्वारा होटल व रेस्टोरेंट संचालकों को निर्देश दिए कि उनके पास आने वाले लोगों को बिना आईडी कार्ड के किसी भी व्यक्ति को कमरा नहीं दिया जाए तथा जो व्यक्ति ठहरता है उसका रजिस्टर में पूर्ण नाम, पता व मोबाइल नंबर नोट करें। यदि कोई संदिग्ध किस्म का व्यक्ति आकर रुकें तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि किसी अपराधिक वारदात न हो। चेकिंग अभियान के दौरान होटल संचालकों से यह भी कहा गया कि होटल में काम करने वाले कर्मचारियों की भी वेरिफिकेशन करवाएं तथा रुकने वाले व्यक्तियों का रजिस्टर में पूर्ण रिकार्ड रखें। इसके अलावा आमजन से आग्रह किया गया है कि अपना मकान किराये पर देते समय पूर्ण सावधानी बरतें तथा किराएदार की भी पुलिस वेरिफिकेशन करायें ।

उपरोक्त चेकिंग अभियान के क्रम में रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर के क्षेत्र में 02 व्यक्तियों के कब्जें से 08 बोतल अवैध शराब बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?